कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी के बीच 1.54 करोड़ की नकदी जब्त, जानिये पूरा मामला

कर्नाटक के एक जिले में एक कार से 1.54 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2023, 12:20 PM IST

बेलगावी: कर्नाटक के एक जिले में बुधवार रात एक कार से 1.54 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आगे की जांच के लिए पुलिस ने आयकर विभाग (आईटी) को सूचित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “विश्वसनीय सूचना के बाद एक कार को रोका गया और उसमें से 1.54 करोड़ रुपये जब्त किए गए। मामला दर्ज किया जा रहा है और आईटी विभाग को सूचना दे दी गई है।”

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

राज्य में 29 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 76.70 करोड़ रुपये नकद, 42.82 करोड़ रुपये की शराब और 49.71 करोड़ रुपये के सोने सहित 204 करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री जब्त की जा चुकी है।

Published : 
  • 20 April 2023, 12:20 PM IST

No related posts found.