Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे लगातार, BJP ने एमसीडी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

दिल्ली में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाओं में 'वृद्धि' को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे लगातार, BJP ने एमसीडी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली:  दिल्ली में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाओं में 'वृद्धि' को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने शहर के आवारा कुत्तों की तुरंत नसबंदी करने तथा उन्हें रेबीज रोधी टीके लगाए जाने की मांग की।

उन्होंने, एमसीडी मुख्यालय भवन (सिविक सेंटर) पर विरोध प्रदर्शन किया और आप सरकार तथा एमसीडी पर इस मुद्दे को 'अनदेखा' करने का आरोप लगाया।

गोयल ने संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली में लगभग आठ लाख आवारा कुत्ते हैं और यहां हर दिन कुत्तों के काटने के लगभग 2,000 मामले सामने आते हैं। इससे बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण लोग अब पार्कों में जाने से डरने लगे हैं।'

Exit mobile version