Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर मामला दर्ज

बेरारगड़ उडियारी पेयजल योजना से पानी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरीनाग सब डिवीजन के उडियारी गांव के 70 से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ प्रशासन ने मार्ग बाधित करने को लेकर मामला दर्ज किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर मामला दर्ज

पिथौरागढ़: बेरारगड़ उडियारी पेयजल योजना से पानी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरीनाग सब डिवीजन के उडियारी गांव के 70 से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ प्रशासन ने मार्ग बाधित करने को लेकर मामला दर्ज किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि 17 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह पेयजल योजना उनके गांव के 400 परिवारों की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाई गयी थी लेकिन बीच में ही पानी रोक लिए जाने के कारण उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है।

गांव की ग्राम प्रधान दीपा देवी ने कहा, ‘‘हम पेयजल योजना से अपना हिस्सा पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमारे खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।’’

ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल योजना का पानी एक और गांव द्वारा रोक लिया गया है जिसके कारण उडियारी गांव में पानी की किल्लत हो गयी है। प्रदर्शन में शामिल एक ग्रामीण योगेश सिंह ने कहा, ‘‘हमारे गांव के पारंपरिक पेयजल स्रोत सूख गए हैं और पानी के लिए अब हमें इस योजना से ही उम्मीद है।’’

बेरीनाग के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों से बात की है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

उन्होंने कहा कि उडियारी मोड पर होटल तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान अवैध रूप से योजना से पानी ले रहे हैं और उनका कनेक्शन हटाने के लिए हमने कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे उडियारी गांव तक पानी का बहाव जारी रहेगा।

गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मामले जल्द ही वापस हो जाएंगे।

Exit mobile version