Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Amroha: दो गुटों के बीच संघर्ष में नौ लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष और बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर हमले के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Amroha: दो गुटों के बीच संघर्ष में नौ लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष और बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर हमले के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरोहा विजय कुमार राणा ने रविवार को बताया कि पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों में अफ्फान निवासी जोया थाना डिडौली अमरोहा,आकिब, बब्बू, आमिर,अतामुल, हरियाणा गांव निवासी अजदानी, शहंशाह,आजम वारिस समेत नौ लोगों को नामजद तथा आठ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,307,332,353 तथा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना पुलिस ने नामजद आरोपी गांव हरियाणा निवासी अजदानी को गिरफ्तार कर लिया है।

 बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । (वार्ता)

Exit mobile version