Site icon Hindi Dynamite News

एअर इंडिया की उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की एक उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एअर इंडिया की उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की एक उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्राथमिकी के अनुसार, इकोनॉमी क्लास केबिन में काम करने वाले चालक दल के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी पहले सीट नंबर 21बी पर बैठा था और बाद में वह 45एच पर चला गया। प्राथमिकी के अनुसार, उसने अभद्र टिप्पणी करना और विमान में सवार अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।

इसके अनुसार लिखित चेतावनी देने से पहले उसे केबिन पर्यवेक्षक द्वारा मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि यात्री ने शिकायतकर्ता और चालक दल की अन्य महिला सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

 

Exit mobile version