Site icon Hindi Dynamite News

पुणे की मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में आग लगने की घटना के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार को आग लगने और सात लोगों की मौत होने के मामले में शनिवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुणे की मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में आग लगने की घटना के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार को आग लगने और सात लोगों की मौत होने के मामले में शनिवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तल्वादे में इस फैक्टरी में शुक्रवार को अपराह्न दो बजकर करीब 45 मिनट पर आग लगी थी। इस फैक्टरी में जन्मदिन जैसे अवसरों के लिए रंगीन मोमबत्तियां बनायी जाती थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देहू रोड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बालासाहब वैद्य नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर शरद सुतार, सुभांगी सुतार, जन्नत शिकलघर और नजीर आमिर शिकलघर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सुतार इस फैक्टरी का मालिक हैं जबकि नजीर उस जमीन का मालिक है जिसपर यह फैक्टरी स्थित है। उनपर भादंसं और विस्फोटक कानून के तहत गैर इरादतन हत्या, दहनशील पदार्थ के सिलसिले में लापरवाही और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है। ’’

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है। घटना में 11 लोग झुलसे हैं।

Exit mobile version