Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में इमारत गिरने की घटना में लापरवाही का मामला दर्ज

दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक इमारत गिरने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में इमारत गिरने की घटना में लापरवाही का मामला दर्ज

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक इमारत गिरने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दक्षिणपुर में दो दिन पहले ही दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो मजदूर उसके मलबे में दब गए थे।

घटना की जानकारी पुलिस को बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजकर 22 मिनट पर मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस के अलावा दिल्ली दमकल सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारी और हौजखास के एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान दो लोगों– दक्षिणपुरी निवासी वीरेन्द्र कुमार (28) और अंकुल (22) को बचाकर इलाज के लिए एम्स भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि भवन के मालिक सुधीर पांडेय (50) भी मौके पर थे और जांच के दौरान पता चला कि उसने निर्माण के लिए नगर निकाय से अनुमति नहीं ली थी।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 288 (भवन गिराने या मरम्मत के दौरान लापरवाही) और 337 (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना या उसके जीवन को खतरे में डालना) में मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।

 

Exit mobile version