Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोल्हुई में निर्माणाधीन छत गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, मैरेज हॉल के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये ताजा अपडेट

कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में बुधवार को निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत गिरने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के अगले दिन का जानिए क्या है ताजा अपडेट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में निर्माणाधीन मैरेज हाल की छत गिरने के मामले में कोल्हुई पुलिस ने मृतक के पिता सुदामा की तहरीर पर मैरेज हाल मालिक रामअवतार और ठेकेदार प्रमोद पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। धारा 304, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बुधवार शाम को हुई घटना के 18 घंटे बीतने के बाद भी गुरूवार को मौके का हालात भयावह है। लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। सारे सामान बिखरा हुआ हैं। वही मृतकों के घर पर चीख पुकार है। गांव का हर आदमी गमगीन है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में बुधवार की दोपहर 3:30 बजे उस समय चीख पुकार मच गई, जब मैरेज हाल का निर्माणाधीन छत गिर गया 10 मजदूर मलबे में दब गए। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस, एनडीआरएफ और आस-पास के लोगों ने रेस्क्यू के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिसमे तीन मजदूर यश कुमार 21वर्ष, रमाशंकर 30वर्ष, निवासी पिपरा परसौनी, नीरज उम्र 25 वर्ष निवासी बेलवा खुर्द थाना पुरंदरपुर को मृत घोषित कर दिया गया। घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसा किन कारणों से हुआ, जांच के निर्देश

निर्माणाधीन मैरेज हाल की छत गिरने के मामले में तीन मजदूरों की मौत से हर किसी की आंखें नम है। हादसा किन कारणों से हुआ? किसकी लापरवाही से हुआ? क्या ये मैरेज हाल मानक के अनुसार बन रहा था? इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version