Site icon Hindi Dynamite News

पहलवान सुशील कुमार और समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज, रेसलर प्रवीण से मारपीट का आरोप

रेसलर प्रवीण राणा से मारपीट मामले में ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पहलवान सुशील कुमार और समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज, रेसलर प्रवीण से मारपीट का आरोप

नई दिल्ली: रेसलर प्रवीण राणा से मारपीट मामले में ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शुक्रवार को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाइंग मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में सुशील कुमार ने 2018 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने फाइनल में पहलवान जीतेंद्र कुमार को और सेमीफाइनल में प्रवीण राणा को हराया।

सेमीफाइनल मुकाबले के बाद रेसलर सुशील कुमार और रेसलर प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। दरअसल सुशील ने सेमीफाइल में प्रवीण को हराकर यह मुकाबला जीत लिया। जीत के बाद प्रवीण के भाई नवीन ने सुशील पर धोखाधड़ी से जीतने का आरोप लगया। इसके बाद सुशील के सर्मथकों और प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हुई।

घटना के बाद सुशील ने इस घटना की निंदा की थी और कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। ऐसी किसी भी घटना के लिए खेल में कोई जगह नहीं है।
 

Exit mobile version