Site icon Hindi Dynamite News

बिना परमिट खतरनाक रसायन रखने के आरोप में गोदाम मालिकों पर मामला दर्ज ,जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने बिना परमिट के 1.27 करोड़ रुपये के हानिकारक रसायन रखने के आरोप में एक गोदाम के दो मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिना परमिट खतरनाक रसायन रखने के आरोप में गोदाम मालिकों पर मामला दर्ज ,जानिये पूरा मामला

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने बिना परमिट के 1.27 करोड़ रुपये के हानिकारक रसायन रखने के आरोप में एक गोदाम के दो मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने  बताया कि पुलिसकर्मियों के एक दल ने बुधवार को भिवंडी इलाके के पूर्णा में स्थित गोदाम में छापा मारा और वहां रखा सामान जब्त कर लिया।

पुलिस ने यह नहीं बताया है कि गोदाम में कौन-से रसायन रखे हुए थे लेकिन कहा कि ये मनुष्यों के लिए हानिकारक हैं।

अधिकारी ने बताया कि गोदाम में अवैध तरीके से रसायन रखे हुए थे जबकि गोदाम के मालिक जानते थे कि रसायनों के कारण किसी भी दुर्घटना से लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी।

पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version