Site icon Hindi Dynamite News

अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर नाइजीरियाई नागरिक पर मुकदमा दर्ज

नोएडा के बीटा-दो में कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने के मामले में वांछित एक नाइजीरियाई नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नाइजीरियाई नागरिक वारंट जारी होने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर नाइजीरियाई नागरिक पर मुकदमा दर्ज

नोएडा (उप्र): नोएडा के बीटा-दो में कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने के मामले में वांछित एक नाइजीरियाई नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया कि नाइजीरियाई नागरिक वारंट जारी होने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रहा है। थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बीती रात को शिकायत दर्ज कराई है कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के मामले में वांछित विदेशी नागरिक माइकल बेनसन अदालत द्वारा जारी वारंट के बावजूद भी पेश नहीं हो रहा है तथा अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहा है।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीटा-दो थाना पुलिस ने 17 मई 2023 को ‘एमडीएमए’ मादक पदार्थ बनाकर बेचने वाले नाइजीरिया गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने उनके पास से करीब 300 करोड़ों रुपए कीमत के मादक पदार्थ और मादक पदार्थ बनाने में उपयोग होने वाले रसायन बरामद किए। इस मामले में माइकल बेनसन फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

 

 

Exit mobile version