बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा ढहने की घटना के सिलसिले में नागार्जुन विनिर्माण कंपनी (एनसीसी), उसके पांच अधिकारियों और बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस हादसे में एक महिला और उसके छोटे बच्चे की मौत हो गयी थी।
एनसीसी को पहले आरोपी (ए1) का नाम दिया गया है, उसके बाद उसके अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बीएमआरसीएल के उप मुख्य अभियंता और कार्यकारी अभियंता इस मामले में क्रमशः ए7 और ए8 आरोपी हैं।
बेंगलुरु में रिंग रोड पर नागवारा में मंगलवार सुबह 'नम्मा मेट्रो' निर्माण स्थल पर एक ढांचा गिरने से तेजस्विनी (30) और उसके बेटे विहान की मौत हो गई।

