Site icon Hindi Dynamite News

नगर पालिका अध्यक्ष पर गलत तरीके से पिछड़े वर्ग का प्रमाणपत्र हासिल करने के आरोप में मुकदमा

जिले के खतौली नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहनवाज पर गलत तरीके से पिछड़े वर्ग का प्रमाणपत्र हासिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नगर पालिका अध्यक्ष पर गलत तरीके से पिछड़े वर्ग का प्रमाणपत्र हासिल करने के आरोप में मुकदमा

मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहनवाज पर गलत तरीके से पिछड़े वर्ग का प्रमाणपत्र हासिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शाहनवाज पर आरोप है कि उन्होंने सामान्य वर्ग का होने के बावजूद इस दस्तावेज का इस्तेमाल हाल ही में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में किया था।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पुलिस ने एक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर आज खतौली नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहनवाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेखपाल विपिन कुमार की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि जांच में यह पता चला है कि शाहनवाज ने सामान्य वर्ग का होने के बावजूद अवैध तरीके से पिछड़े वर्ग का प्रमाणपत्र हासिल किया था और उन्होंने इसी दस्तावेज के आधार पर खतौली नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़कर जीता था।

उन्होंने बताया कि इस प्रमाण पत्र को जिला प्रशासन ने निरस्त भी कर दिया है।

 

Exit mobile version