महराजगंज में दर्जन भर से ज्यादा संविदा बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 11 बर्खास्त, पढ़ें ताजा अपडेट

बिजली विभाग मे हड़ताल को लेकर बिजली व्यवस्था बाधित है लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर जनपद में दर्जन भर से ज्यादा संविदा बिजली कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2023, 6:34 PM IST

महराजगंज: पिछले 24 घंटे से बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा हड़ताल को लेकर बिजली व्यवस्था बाधित है जिससे पूरे प्रदेश को लोग प्रभावित है।

इसी बीच महराजगंज जिले के कोठीभार, पुरंदरपुर, सदर कोतवाली और नौतनवा समेत कई थानों में दर्जन भर से ज्यादा संविदा बिजली कर्मियों के खिलाफ एस्मा के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कुल 11 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 33/11 शहरी नौतनवा के चार व चार ग्रामीण के लाइन मैनो के खिलाफ बिजली व्यवस्था बाधित करने और कार्य न करने के मामले मे एस्मा Act की धारा 3/4/5 और आईपीसी की धारा 188 के तहत नौतनवा थाने मे मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

Published : 
  • 18 March 2023, 6:34 PM IST

No related posts found.