Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh; ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे डिप्टी रेंजर और वन दरोगा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली करने के आरोप में वन विभाग के उप रेंजर एवं वन दारोगा सहित पांच लोगों को यहां गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh; ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे डिप्टी रेंजर और वन दरोगा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

जालौन: जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली करने के आरोप में वन विभाग के उप रेंजर एवं वन दारोगा सहित पांच लोगों को यहां गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोच क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेन्‍द्र वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर तथा एक कार भी बरामद की है और एक ट्रक चालक की शिकायत के आधार पर उप रेंजर महेंद्र यादव और वन दरोगा दान सिंह परिहार समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147 (उपद्रव करने), 419 एवं 420 (धोखाधड़ी), 384 (किसी व्यक्ति को डराकर संपत्ति का हस्तांतरण), 386 (भयभीत कर जबरन वसूली) एवं 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह मामला झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 स्थित कोटरा ओवरब्रिज के पास का है, जहां एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह से ट्रक चालक मूल कुमार ने शिकायत की थी कि एक कार में सवार पांच लोगों ने ट्रक रोककर उसके मारपीट की और अपने आप को कर विभाग के अधिकारी बताकर रुपये मांगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कोबरा पुलिस दल को मौके पर भेजा, जहां कोबरा पुलिस के साथ भी कार सवार पांच लोगों ने अभद्रता की। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक स्वयं पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। आरोपियों में से दो ने स्वयं को वन विभाग का उप रेंजर और वन दरोगा बताया।

Exit mobile version