Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: एसडीएम की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्यालय में घुसकर धमकी देने का आरोप, जानिए पूरा मामला

पंजाब के कपूरथला जिले में भोलाथ के उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) की शिकायत पर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ बृहस्पतिवार को आपराधिक धमकी देने और लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: एसडीएम की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्यालय में घुसकर धमकी देने का आरोप, जानिए पूरा मामला

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में भोलाथ के उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) की शिकायत पर कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ बृहस्पतिवार को आपराधिक धमकी देने और लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।

भोलाथ से विधायक खैरा ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया और आरोप लगाया कि यह ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मन में मेरे खिलाफ घृणा और द्वेष का परिणाम है।’’

एसडीएम संजीव शर्मा ने 29 मार्च को मुख्यमंत्री को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि खैरा द्वारा उन्हें अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

Exit mobile version