Site icon Hindi Dynamite News

Punjab National Bank: ये क्या हो रहा है पंजाब नेशनल बैंक में? नकली नोट पाए जाने के बाद FIR दर्ज

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की यहां स्थित न्यू मंडी शाखा के ‘करेंसी चेस्ट’ में 50 रुपये के कई नकली नोट पाए जाने के बाद बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab National Bank: ये क्या हो रहा है पंजाब नेशनल बैंक में? नकली नोट पाए जाने के बाद FIR दर्ज

मुजफ्फरनगर: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की यहां स्थित न्यू मंडी शाखा के ‘करेंसी चेस्ट’ में 50 रुपये के कई नकली नोट पाए जाने के बाद बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करेंसी चेस्ट वह जगह होती है जहां बैंको और एटीएम के लिये अतिरिक्त धनराशि रखी जाती है।

न्यू मंडी पुलिस थाना के एसएचओ बृजेंद्र रावत ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पीएनबी की न्यू मंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, जनवरी, 2023 में इस बैंक शाखा के करेंसी चेस्ट में 50 रुपये के 27 नकली नोट पाए गए थे।

 

Exit mobile version