Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक के खिलाफ महराजगंज में संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

गोरखपुर जिले के निवासी जमीन खरीददार ने महराजगंज जिले के निचलौल निवासियों के खिलाफ महराजगंज की एक जमीन को लेकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक के खिलाफ महराजगंज में संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

महराजगंज: गोरखपुर जिले के बांसगांव थाने के भैरोपुर गांव निवासी जमीन कारोबारी अमलेश पांडेय ने महराजगंज कोतवाली थाने में एक एफआईआर दर्ज करायी है। ये एफआईआर महराजगंज जिले के निचलौल थाना अंतर्गत परागपुर (पिपरपाती) निवासी उमाशँकर मिश्र, मनोज मिश्र, कंचनलता मिश्र तथा 10 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 56/2023 धारा 147, 419, 420, 406, 504 व 506 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमलेश पांडेय बीसीडी प्रोजेक्ट के नाम से सुनीता पांडेय के साथ मिलकर जमीन खरीदने व बेचने का काम करते हैं। इन्होंने 2018 में महराजगंज क्षेत्र के धनेवा धनेई में 0.276 हेक्टेयर जमीन 2.25 करोड़ में खरीदने का एग्रीमेंट मनोज मिश्रा से किया, उस वक्त 33 लाख बैंक खाते में दे भी दिया लेकिन अब जमीन रजिस्ट्री करने से मिश्रा पक्ष इंकार कर रहा है। इसके बाद जमीन खरीदने-बेचने का यह मामला कोतवाली थाने की दहलीज पर आया है।

बताया जा रहा है कि मनोज मिश्रा आजमगढ़ मंडल में बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक पद पर तैनात हैं।

Exit mobile version