Site icon Hindi Dynamite News

स्पाइसजेट 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स

किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के बकाया 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) में पुनगर्ठित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पाइसजेट 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स

मुंबई: किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के बकाया 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) में पुनगर्ठित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को 2.95 करोड़ डॉलर (244.28 करोड़ रुपये) मूल्य के शेयर 48 रुपये प्रति शेयर या सेबी द्वारा तय भाव, जो भी ऊंचा है, पर जारी करने की मंजूरी दी है। इस लेनदेन के बाद कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के पास स्पाइसजेट की 7.5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी।

कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स कार्लाइल के 143 अरब डॉलर के वैश्विक ऋण मंच की वाणिज्यिक विमानन निवेश एवं सेवा इकाई है।

कंपनी ने कहा कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स द्वारा हमारे यात्री और कार्गो कारोबार में हिस्सेदारी के अधिग्रहण से स्पाइसजेट और स्पाइसएक्सप्रेस की व्यापक क्षमताओं का पता चलता है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘कार्लाइल की हमारे साथ भागीदारी से हमारा कारोबार बढ़ेगा। यह हमारे लिए बदलाव और अवसरों का मौका है।’’

Exit mobile version