Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मालवाहक विमान पक्षी से टकराया

दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई जा रहा एक मालवाहक विमान शनिवार सुबह उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया जिसके बाद उसे यहां हवाई अड्डे पर उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मालवाहक विमान पक्षी से टकराया

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई जा रहा एक मालवाहक विमान शनिवार सुबह उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया जिसके बाद उसे यहां हवाई अड्डे पर उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विमान के उतरने के लिए हवाईअड्डे पर पूरी तरह से आपातस्थिति की घोषणा कर दी गई और संभवत: पक्षी के टकराने के कारण ‘विंडशील्ड’ में दरार आ गई।

अधिकारी ने यह भी बताया कि ‘फेडएक्स’ द्वारा संचालित विमान सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर हवाई अड्डे पर लौट आया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद दोपहर करीब 1.40 बजे विमान ने दुबई के लिए उड़ान भरी।

‘फेडएक्स’ के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है।

Exit mobile version