Noida: गौतमबुद्ध नगर में मालगाड़ी की चपेट में आई कार, तीन लोगों की हालत गंभीर

गौतमबुद्ध नगर में थाना दादरी क्षेत्र के गांव रूपवास के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2023, 11:49 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में थाना दादरी क्षेत्र के गांव रूपवास के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने  यह जानकारी दी।

तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के तीन लोग जब रेल की पटरी को पार कर रहे थे, तभी मालगाड़ी ने कार में टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय देशराज प्रधान पुत्र फूल सिंह निवासी विरौढा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कार में सवार होकर शनिवार की दोपहर को रूपबास गांव के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल की पटरी को पार कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसी बीच एनटीपीसी की तरफ से दादरी जा रही मालगाड़ी आ गई जिसने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में देशराज तथा उनकी पत्नी और 15 वर्ष का उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि तीनों की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Published : 
  • 5 March 2023, 11:49 AM IST

No related posts found.