बलिया में जीप और बाइक में भीषण भिड़ंत, 2 की मौत

बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र में स्कार्पियो जीप और बाइक की टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के सुनील सिंह और हनुमंत सिंह के रूप में हुई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2017, 12:45 PM IST

बलिया: दुबहर थाना क्षेत्र में स्कार्पियो जीप और बाइक भिडंत हो गई। इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहां के स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवार्ई जारी है। 

पुलिस के मुताबिक बिहार के भोजपुर जिले के सुनील सिंह और हनुमंत सिंह बाइक से बैरिया की ओर जा रहे थे। बैरिया से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हनुमंत की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे वहां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है। 

बाइक में टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर कर रहें जीप ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
 

Published : 
  • 15 November 2017, 12:45 PM IST

No related posts found.