Site icon Hindi Dynamite News

Sextortion: तेलंगाना चुनाव में खड़ा उम्मीदवार बना ‘सेक्सटॉर्शन’ का शिकार, फांसी लगाकर की आत्महत्या

तेलंगाना के निजामाबाद शहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार ने कथित तौर पर साइबर ठगों द्वारा 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार बनाए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sextortion: तेलंगाना चुनाव में खड़ा उम्मीदवार बना ‘सेक्सटॉर्शन’ का शिकार, फांसी लगाकर की आत्महत्या

हैदराबाद: तेलंगाना के निजामाबाद शहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार ने कथित तौर पर साइबर ठगों द्वारा 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार बनाए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, साइबर ठगों ने निर्दलीय उम्मीदवार को उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

इसने कहा कि साइबर जालसाजों ने 30 वर्षीय व्यक्ति से 10 लाख रुपये देने की मांग की थी और पैसे न देने पर उनके (उम्मीदवार) नामांकनपत्र तथा एक महिला के साथ वीडियो कॉल के दौरान बनाया गया उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी।

पुलिस के मुताबिक, उम्मीदवार शनिवार रात निजामाबाद शहर में अपने घर में पंखे से लटके मिले।

इसने बताया कि उम्मीदवार के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version