Anthony Albanese: एंथनी अल्बनीज ने ली ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ

ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज ने सोमावार को देश के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2022, 12:06 PM IST

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज ने सोमवार को देश के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

अल्बनीज को शनिवार की रात संघीय चुनाव में जीत मिली।गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले ने रिचर्ड मार्लेस, पेनी वोंग, जिम चल्मर्स और कैटी गैलाघर के साथ श्री अल्बनीज को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।

इसके साथ ही मार्लेस को रोजगार मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में, वोंग को विदेश मंत्री के रूप में, चल्मर्स को कोषाध्यक्ष और गैलाघर को वित्त मंत्री, महिला और अटॉर्नी-जनरल के रूप में शपथ दिलाई गयी। (वार्ता)

Published : 
  • 23 May 2022, 12:06 PM IST

No related posts found.