कनाडा पहली बार अपना दूतावास खोलेगा यह देश

कनाडा अपने राजनयिक इतिहास में पहली बार रवांडा में दूतावास खोलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2022, 12:04 PM IST

ओटावा:  कनाडा अपने राजनयिक इतिहास में पहली बार रवांडा में दूतावास खोलेगा।कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ हम यहां पहली बार रवांडा की राजधानी किगाली में दूतावास खोलेंगे।

कनाडा को रवांडा में जमीन पर अधिक उपकरण और संसाधनों की आवश्यकता है।”उन्होंने इथियोपिया के अदीस अबाबा में स्थित अफ्रीकी संघ में भी नये राजदूत की नियुक्ति की घोषणा की  (वार्ता)

Published : 
  • 23 June 2022, 12:04 PM IST

No related posts found.