Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अभियान रहेगा जारी

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने मंगलवार को कहा है कि अपराधी तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अभियान रहेगा जारी

बस्ती: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने मंगलवार को कहा है कि अपराधी तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस लाइन्स परिसर में पत्रकारों से बातचीत में अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व अभियान चला कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।

पीडि़तो की सहायता के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी है कि पीडि़तों को त्वरित न्याय मिले इसके लिए समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्योलयो मे बैठकर जनता की बात सुनी जाती है और उन्हे न्याय भी दिलाया जाता है। (वार्ता)

Exit mobile version