Site icon Hindi Dynamite News

Call Drop : 69 फीसदी उपभोक्ता कॉल ड्रॉप से परेशान,28 फीसदी लोग वाई-फाई या डाटा से कर रहे कॉल

ज्यादातर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को कॉल कटने या कॉल कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकलसर्किल्स ने एक सर्वे में यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Call Drop : 69 फीसदी उपभोक्ता कॉल ड्रॉप से परेशान,28 फीसदी लोग वाई-फाई या डाटा से कर रहे कॉल

नयी दिल्ली: ज्यादातर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को कॉल कटने या कॉल कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकलसर्किल्स ने बृहस्पतिवार को एक सर्वे में यह बात कही।

लोकलसर्किल्स के सर्वे में 69 प्रतिशत ग्राहकों ने कहा कि उन्हें लगभग हर दिन कॉल कनेक्शन या कॉल बीच में कटने (कॉल ड्रॉप) की समस्या से जूझना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सर्वे में शामिल 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें 4जी और 5जी नेटवर्क पर बिना बाधा पहुंच मिलती है। वहीं 32 प्रतिशत प्रतिभागियों का कहना था कि भुगतान करने के बावजूद उन्हें 4जी या 5जी सेवाओं तक पहुंच नहीं मिलती है।

इस सर्वे में देश के 338 जिलों के 42,000 नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, सवाल-दर-सवाल लोगों की प्रतिक्रिया भिन्न थी।

Exit mobile version