कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्या भारती के स्कूल को बंद करने के लिए कहा था लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने जुलाई के अंत तक सरकारी आदेश पर रोक लगा दी है। आरएसएस से संबंधित विद्या भारती की तरफ से करनदीघी इलाके में प्राथमिक विद्यालय चल रहा है। इसे जिला शिक्षा निरीक्षक ने 10 अप्रैल को बंद करने का आदेश दिया था।
इसके खिलाफ विद्या भारती के शारदा सेवा ट्रस्ट ने अदालत में याचिका दायर की। हाईकोर्ट की पीठ ने स्कूल बंद करने के आदेश को नामंजूर किया है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 2005 से यह स्कूल चल रहा है।

