Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब की सड़कों से बसें हुईं नदारद, परिवहन और पीआरटीसी के कर्मचारियों में रोष, जानिये पूरा अपडेट

पंजाब परिवहन और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर चले गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब की सड़कों से बसें हुईं नदारद, परिवहन और पीआरटीसी के कर्मचारियों में रोष, जानिये पूरा अपडेट

चंडीगढ़: पंजाब परिवहन और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर चले गए हैं।

हड़ताल की वजह से संगरूर, लुधियाना और पटियाला समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में यात्री बस स्टैंड पर खड़े दिखे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘पंजाब परिवहन, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन’ के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि राज्य में सभी 27 बस स्टैंड पर धरना दिया जा रहा है।

अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मचारी राज्य सरकार से अपने वार्षिक वेतन में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने हमसे बढ़ोतरी का वादा किया था लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया है।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने काले झंडे लहराते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए और चेतावनी दी कि मांगें पूरी ना होने पर विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।

हड़ताल से यात्रियों को असुविधा हो रही है। अधिकतर यात्रियों को हड़ताल की जानकारी नहीं थी।

संगरूर में बस स्टैंड पर खड़े एक यात्री ने कहा कि वह पिछले 25 मिनट से राज्य द्वारा संचालित बस का इंतजार कर रहा है लेकिन ''एक भी बस नहीं आई।''

लुधियाना में एक महिला यात्री ने कहा कि वह जालंधर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही है लेकिन एक भी बस नहीं आई।

Exit mobile version