पंजाब के मुक्तसर में नहर में गिरी 60 यात्रियों से भरी बस, दो लोगों की मौत, 10 लापता

पंजाब के मुक्तसर जिले के मुक्तसर-कोटकापुरा मार्ग पर स्थित झबेलवाली गांव के पास मंगलवार को एक निजी बस के नहर में गिरने से दो यात्रियों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2023, 6:25 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर जिले के मुक्तसर-कोटकापुरा मार्ग पर स्थित झबेलवाली गांव के पास मंगलवार को एक निजी बस के नहर में गिरने से दो यात्रियों की मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट कंवरजीत सिंह ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस से बाकी यात्रियों को बाहर निकालने के लिये बचाव अभियान चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बस मुक्तसर से कोटकपुरा जा रही थी, जब यह दुर्घटना हुई।

Published : 
  • 19 September 2023, 6:25 PM IST

No related posts found.