Site icon Hindi Dynamite News

आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार को एक निजी बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंध्र प्रदेश में बस नहर में गिरी, 11 मरे

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मंगलवार को एक निजी बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। भुवनेश्वर से हैदराबाद आ रही बस पुल के डिवाइडर से टकराकर मुलापदु के पास एक नहर में गिर गई।

दिवाकर ट्रैवेल्स कंपनी की वॉल्वो बस विजयवाड़ा को पार करने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गई।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई यात्री बस के अंदर फंस गए। राहत कमिर्यो ने दरवाजे व खिड़कियां काटकर यात्रियों को बाहर निकाला।
 

बस में 44 यात्री सवार थे। इनमें नौ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। (आईएएनएस)

Exit mobile version