कानपुर पुलिस का एक और कारनामा: सवारी समेत बस को किया सीज

चालान काटने की अंधाधुंध में कानपुर की ट्रैफिक पुलिस ने सवारी समेत बस का ही चालान काट दिया और सवारी से भरी बस को लाइन उठाकर ले गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2017, 7:48 PM IST

कानपुरः शहर की पुलिस के कारनामे ही अलग हैं। कुछ दिनों पहले मोटरसाइकिल सवार सहित गाड़ी को क्रेन पर टांगने वाली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है।

जिले की ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने की अंधाधुंध होड़ में सवारी समेत बस का चालान काट दिया। हद तो तब हो गयी जब सवारी से भरी बस को क्रेन से उठाकर ट्रैफिक लाइन में पहुंचा दिया गया।

कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से झांसी डिपो की बस लखनऊ के लिए जैसे ही रोड पर आई तभी एक क्रेन आगे वाली गाड़ी में हुक फंसाने लगी। जब उसमे हुक नही फंसा तो आगे वाली गाड़ी रुकवाने की वजह से झांसी डिपो की गाड़ी जो ट्रैफिक क्लियर न होने की वजह से आगे नही बढ़ पा रही थी क्रेन ने उसमें हुक फंसा दिया। ड्राइवर और कंडक्टर दोनो चिल्लाते रहे लेकिन पुलिस ने सारे नियम ताक पर रखते हुए क्रेन से बस को खींचना शुरू कर दिया।

Published : 
  • 4 May 2017, 7:48 PM IST

No related posts found.