आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी 60 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस, एक की मौत, 25 से अधिक जख्मी

आगरा से लखनऊ जा रही 60 यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस गुरुवार की सुबह एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2020, 11:43 AM IST

उन्नाव: आगरा से लखनऊ जा रही 60 यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस गुरुवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गया। डिवाइडर से टकराकर यह बस सड़क प पलट गई। इस हादसे में एक बस सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गये। मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति के रूप में की गयी है।

घायलों में शामिल कुछ यात्रियों की स्थित गंभीर बतायी जा रही है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया है। इस हादसे के कारण कुछ देर तक एक्सप्रेस वे पर यातायात व्यस्था बाधित हो गयी। बाद में दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक 60 यात्रियों से भरी यह डबल डेकर बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। गुरुवार सुबह करीब सात बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गढ़ा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस हादसे पर मौके पर चीख पुकार मच गयी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी। 

इस हादसे जिस बस सवार की मौत हुई, उसकी पहचान गोरखपुर के ककरहिया बखेरा निवासी जोगी के रूप में की गयी। गंभीर रूप से घायल लोगों का सीएचसी में इलाज जारी है। पुलिस ने बस को क्रेन से से हटवाकर एक्सप्रेस-वे का संचालन शुरू कर दिया है। 
 

Published : 
  • 17 September 2020, 11:43 AM IST

No related posts found.