Bureaucracy: यूपी में तबादलों का दौर जारी, IPS अफसरों का तबादला, आजमगढ़ में नये IG की तैनाती

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में फेरबदल का दौर जारी है। सोमवार को आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2024, 3:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य में सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने शनिवार को 16 आईपीएस का तबादला किया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को दो आईपीएस के तबादलों की अधिसूचना जारी की गई। आईपीएस अखिलेश कुमार और आईपीएस वैभव कृष्ण का ट्रांसफर कर दिया गया।

आजमगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस अखिलेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक को ईओडब्लू के पद पर लखनऊ में नई तैनाती मिली है। 

इसी तरह आईपीएस वैभव कृष्ण का लखनऊ से तबादला कर दिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ वैभव कृष्णा को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है।

Published : 
  • 24 June 2024, 3:37 PM IST