Bureaucracy: जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, लगे ये गंभीर आरोप

गुजरात सरकार ने बुधवार को आणंद जिले के जिलाधिकारी डी एस गढ़वी को ‘कदाचार और अनैतिक आचरण के आरोपों’ को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 4:40 PM IST

आणंद: गुजरात सरकार ने बुधवार को आणंद जिले के जिलाधिकारी डी एस गढ़वी को ‘कदाचार और अनैतिक आचरण के आरोपों’ को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार शाम अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के तहत गढ़वी को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

पत्र में कहा गया है कि 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति से) के अधिकारी गढ़वी को ‘‘गंभीर कदाचार और अनैतिक व्यवहार के गंभीर आरोपों’’को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

हालांकि, आदेश में गढ़वी के निलंबन की कोई विशेष वजह नहीं बताई गई है।

गढ़वी के निलंबन के बाद, आणंद जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मिलिंद बापना को अगले आदेश तक जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Published : 
  • 10 August 2023, 4:40 PM IST

No related posts found.