Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: पूर्व रॉ चीफ और पूर्व NIA चीफ को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, जानिए क्या होती है Z कैटेगरी सुरक्षा

देश के इन दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों की जान के खतरे के मद्देनजर गुरुवार को सरकार ने Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: पूर्व रॉ चीफ और पूर्व NIA चीफ को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, जानिए क्या होती है Z कैटेगरी सुरक्षा

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व डीजीपी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख दिनकर गुप्ता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र ने दिनकर गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। गुप्ता को पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में सीआरपीएफ की जेड सुरक्षा मिलेगी। केंद्र के मुताबिक, दिनकर गुप्ता के लिए यह सुरक्षा मार्च 2024 से लागू हो गई है। बताया जा रहा है कि दिनकर गुप्ता के साथ-साथ पूर्व रॉ चीफ सामंत गोयल को भी Z सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी को भारत के इन दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों की जान को खतरे का इनपुट मिला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोनों पूर्व अधिकारियों ने कट्टरपंथी और आतंकी तत्वों को काबू में रखने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में इन दोनों अधिकारियों को उन तत्वों से खतरा है।

पंजाब कैडर 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान राज्य के डीजीपी रह चुके हैं। इसके बाद गुप्ता केंद्र चले गए और यहां जून 2022 में उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए का महानिदेशक नियुक्त किया गया। जहां गुप्ता जून 2022 से 31 मार्च 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति तक एनआईए प्रमुख के रूप में कार्य करते रहे।

Z कैटेगरी स्तर की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के 4 से 5 कमांडों भी होते हैं। अतिरिक्त सुरक्षा दिल्ली पुलिस या सीआईएस की ओर से मुहैया कराई जाती है। सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है। कमांडोज सब मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं। इसके अलावा इन्हें मार्शल ऑर्ट से प्रशिक्षित किया जाता है। इनके पास बगैर हथियार के लड़ने का भी अनुभव होता है।

Exit mobile version