उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में सोमवार को बहन के घर जा रहे युवक को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में सोमवार को बहन के घर जा रहे युवक को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा के थाना वाह क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी सहदेव (36) की बहन रेनू थाना नसीरपुर के गांव गुड़ा में ब्याही है। वह आज दोपहर अपनी मां राधा देवी को बाइक पर बैठा कर बहन के घर जा रहा था कि गांव के समीप चार लोग जिसमें दो बाइक पर सवार थे, गोली मार दी और मां को धक्का दे दिया।
चीख-पुकार होने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और हमलावर वहां से फरार हो गए।(वार्ता)
No related posts found.