Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: महराजगंज जनपद में दिनदहाड़े चली गोलियां, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर SP का एक्सक्लूसिव बयान

महराजगंज जनपद में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को फरेंदा में बाइक सवार बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: महराजगंज जनपद में दिनदहाड़े चली गोलियां, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर SP का एक्सक्लूसिव बयान

महराजगंज: जनपद में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को फरेंदा में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मारकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। फायरिंग और लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस भी सकते में है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर निवासी अभिमन्यु यादव को लेहड़ा जंगल में दिनदहाड़े गोली मारी गई और उससे दो लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया गया। बैग में पैसे लेकर जा रहे अभिमन्यु के जांघों में बदमाशों ने गोली मारी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बाचतीच में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरेंदा पुलिस के पास आज सुबह एक सूचना आई। पुलिस को बताया गया कि दो युवक जब बृजमनगंज की तरफ आ रहे थे तब बाइक सवारों द्वारा उनसे पैसों का बैग छीना गया और उनको घायल किया गया। इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित व्यक्ति के साथ वाले से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कई बातें स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस घटनाक्रम की पूरी जांच कर रही है।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। पैसे लेकर जा रहे व्यक्ति को घायल करने के बाद मौके से फरार हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बदमाशों की गोली लगने से घायल अभिमन्यु को मेडिकल कालेज गोरखपुर रैफर किया गया है। घायल के साथी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस टीम जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Exit mobile version