Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बिजनौर के मुख्य डाकघर में झगड़े के बाद पुलिस कांस्टेबल और गार्ड के बीच फायरिंग, जानिये पूरा अपेडट

बिजनौर के प्रधान डाकघर में पुलिस कांस्टेबल और सुरक्षाकर्मी के बीच हुए झगड़े में सुरक्षाकर्मी की बंदूक से ‘दुर्घटनावश’ गोली चल गई, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बिजनौर के मुख्य डाकघर में झगड़े के बाद पुलिस कांस्टेबल और गार्ड के बीच फायरिंग, जानिये पूरा अपेडट

बिजनौर: प्रधान डाकघर में पुलिस कांस्टेबल और सुरक्षाकर्मी के बीच हुए झगड़े में सुरक्षाकर्मी की बंदूक से ‘दुर्घटनावश’ गोली चल गई, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी चन्द्रमणी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शनिवार दोपहर प्रधान डाकघर में बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आया था।

उन्होंने बताया कि यहां सुरक्षाकर्मी राजेन्द्र से उसका किसी बात को लकर झगडा हो गया। झगड़े के दौरान सुरक्षाकर्मी की बंदूक से ‘दुर्घटनावश’गोली चल गयी जो छत में जाकर लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रंजन ने कहा कि बाद में दोनों को कोतवाली लाया गया। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है और राजेंद्र के हथियार लाइसेंस को रद्द करने के लिए संबंधित अधिकारियों को एक रिपोर्ट भी भेजी गई है।

Exit mobile version