Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को अवैध निर्माण के तहत बनाये जाने के आरोप में ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2022, 3:07 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को अवैध निर्माण के तहत बनाये जाने के आरोप में ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है।

इसके तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके में स्थित जावेद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की औपचारिकयें पूरी कर रविवार को इस बावत की गयी तैयारियों को अंजाम देना शुरु कर दिया है। पीडीए की ओर से जावेद के दो मंजिला घर पर कल ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था। जिसमें उसका मकान पीडीए की अनुमति के बिना बनाये जाने एवं अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिन में 11 बजे तक खाली करने की मोहलत दी गयी है।  (वार्ता)

Published : 
  • 12 June 2022, 3:07 PM IST

No related posts found.