बुलन्दशहर: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जहांगीराबाद थाने क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुधवार से लापता युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। लोगों का कहना है कि हत्या के मामले को आत्महत्या बताने के लिये युवक के शव को पेड़ से लटकाया गया। पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2018, 1:04 PM IST

बुलन्दशहर: जहांगीराबाद थाने क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे रहे हैं। ग्रामीणों ने भी इस बात की आशंका जतायी है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ लटकाया गया है, ताकि मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक कल शाम से घर से ला पता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चला। गुरूवार सुबह कुछ लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, जिससे पूरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक हलवाई का काम करता था। 
 

Published : 
  • 14 June 2018, 1:04 PM IST

No related posts found.