Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुरू तरह घायल हो गया। सड़क हादसे में युवकों की मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकन्द्राबाद जेवर स्टेट हाइवे के नूरपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। सड़क हादसे में युवक की मौत से गुस्साये स्थानीय लोगों ने  सिकन्द्राबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भी जमकर झड़प हुई।

 

 

मृतक की पहचान भागमल (23) पुत्र स्वराज सिंह निवासी नगलिया पलवल (हरियाणा) के रूप में की गयी। जबकि घायल की पहचान राकेश पुत्र गिरिराज सिंह निवासी सुनहरी नगला बागपुर पलवल हरियाणा के रूप में की गयी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हादसे के बाद सिकन्द्राबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर जाम लगाने वाले गुस्साए लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और राजमार्ग को खुलावाया। 

Exit mobile version