Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर: पापी पिता की घिनौनी करतूत, नाबालिग बेटी को कई बार बनाया हवस का शिकार, मां ने रोका तो किए जुल्म

यूपी के बुलंदशहर स्थित स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व वह अपने मायके गई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर: पापी पिता की घिनौनी करतूत, नाबालिग बेटी को कई बार बनाया हवस का शिकार, मां ने रोका तो किए जुल्म

बुलंदशहर: जनपद के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व वह अपने मायके गई थी। उस दौरान उसकी 16 वर्षीय पुत्री उसके साथ नहीं गई वह अपने घर पर ही थी। वादिया जब लौटकर अपने ससुराल पहुंची तो उनकी पुत्री ने बताया कि पिता ने उसके साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही शिकायत करने पर भविष्य में हत्या की धमकी दी। जिस पर वादिया ने अपने पति चमन सिंह से विरोध जताया तो आरोपी ने मां-बेटी दोनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि वह दोनों लोक लाज के डर से चुप रहीं। लेकिन, गत दो जून को वादिया खेत पर गई थी और उसका पति भी दुकान पर गया था। लेकिन, पीड़िता के खेत पर जाने के बाद आरोपी पति घर पहुंचा और फिर से अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपी उसे धमकी देकर चला गया। वादिया जब खेत से लौटी तो बेटी ने इस बाबत जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसकी बेटी ने कहा कि वह अब यहां नहीं रहेगी, मर जाएगी। जिस पर वादिया ने अपने मायके वालों को सूचना दी। वह दोनों मां-बेटी को अपने साथ ले गए। जिसके बाद उन्होंने स्याना पुलिस को अब तहरीर देकर आरोपी चमन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया जा रहा है। हालांकि, अधिकारी जांच पूरी होने पर पूर्ण स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।

इस मामले पर सीओ स्याना भास्कर मिश्र ने बताया मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया जा रहा है। जल्द ही पूरी जांच कर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। – भास्कर मिश्र, सीओ स्याना

Exit mobile version