Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर: सरेआम रिश्वत लेता कैमरे में कैद हुआ ट्रैफिक पुलिस कर्मी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये कई सख्त कदम भले ही उठा रही हो लेकिन सरकार के इन प्रयासों के बाद भी पुलिस विभाग अपनी घूसखोरी की पुरानी आदत छोड़ने को तैयार नहीं है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

बुलंदशहर: यूपी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिये कई तरह के उपायों को आजमा रही है लेकिन भ्रष्टाचार है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस कर्मी सरेआम रिश्वत लेता दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की कलई खुल गयी है।

इस वीडियो को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि सड़कों पर जब सरेआम ऐसा हो रहा हो तो थानो के बंद कमरों में क्या-क्या होता होगा।

पुलिस की रिश्वतखोरी का यह वीडियो बुलंदशहर सूरजमल जटिया हॉस्पिटल रोड का है। वीडियो में दिखावे के नाम पर पुलिसकर्मी बकायदा ट्रक की एंट्री अपनी कॉपी में दर्ज करता दिख रहा है लेकिन हकीकत में वह फर्जी एंट्री है। 
 

Exit mobile version