Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बुलंदशहर में 17 साल पहले MLA और गार्ड की हत्या में 14 लोग दोषी करार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जनपद के न्यायाधीष पंकज कुमार की अदालत में अलीगढ़ जिले के इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक व उनके अंगरक्षक की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले 14 आरोपियों को पर 17 वर्ष बाद आज दोषी करार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बुलंदशहर में 17 साल पहले MLA और गार्ड की हत्या में 14 लोग दोषी करार, जानिये पूरा मामला

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जनपद के न्यायाधीष पंकज कुमार की अदालत में अलीगढ़ जिले के इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक व उनके अंगरक्षक की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले 14 आरोपियों को पर 17 वर्ष बाद आज दोषी करार दिया।

अदालत इस मामले में दोषसिद्धि के बाद आदेश सोमवार को पारित करेगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते इगलास विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी विधायक मलखान सिंह व उनके अंगरक्षक को 30 मार्च 2006 को अलीगढ़ में गोलियों से भून दिया गया था।

इस घटना में वादी पक्ष ने 18 आरोपी बनाए थे जिनमें तीन आरोपियों की मौत हो चुकी और एक मेडिकल पर है।  (वार्ता)

Exit mobile version