Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: यूपी में महिला दरोगा ने की आत्महत्या, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी पर दुष्कर्म के आरोप से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर(पीटीआइ) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: यूपी में महिला दरोगा ने की आत्महत्या, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी पर दुष्कर्म के आरोप से मचा हड़कंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश  के बुलंदशहर में तैनात यूपी पुलिस की 2015 बैच की महिला सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। इस सुसाइड केस में मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर(पीटीआइ) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीटीआइ ने महिला दारोगा की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना को वीडियो भी बनाया। आरोपी पीटीआई की यातना और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला दारोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

शामली निवासी बुलंदशहर में तैनात महिला दारोगा ने एक जनवरी को फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी। महिला सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या से पूरा पुलिस महकमा भी सन्न रह गया था। इस मामले में मृतका के भाई ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा था, जांच के बाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात पीटीआई उमेश शर्मा को दोषी पाया गया। आरोपित उमेश शर्मा के खिलाफ महिला दारोगा को आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया गया है। 

 

जानकारी के मुताबिक आरोपी पीटीआई ने महिला दारोगा की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने घटना का वीडियो भी बनाया और इस अश्लील वीडियो से उसे ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता का लगातार यौन शोषण करता रहा।

बताया जाता है कि मृतका महिला सब इंस्पेक्टर की शादी तय हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद आरोपी उस पर शादी ना करने का दबाव बना रहा था और उसे लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा था। इससे परेशान होकर महिला सब इंस्पेक्टर ने एक जनवरी को अपने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। 

Exit mobile version