महराजगंजः बृजमनगंज क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के दीनापुर टोले एक घर में गुरूवार सुबह शार्टसर्किट से आग लग गई। इस हादसे में घर में बना छप्पर खाक हो गया जबकि कुल चार मवेशी झुलस गये। एक बकरे की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दीनापुर टोले में स्थित श्रीपति के घर में आज भोर में अचानक शार्टसर्किट से आग लग गई। जिससे घर में बधी दो बकरियां व भैंस बुरी तरह से झुलस गई।
इस आग में झुलसने से एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की शार्टसर्किट से लगी आग में श्रीपति के घर में बने छप्पर का बरामदा भी आग के भेंट चढ़ गया और राख़ हो गया।

