Site icon Hindi Dynamite News

जूनियर इंजीनियर के 6379 पद के लिए बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने मांगे आवेदन

अध‍िसूचना के अनुसार आवेदन ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2019 है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जूनियर इंजीनियर के 6379 पद के लिए बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने मांगे आवेदन

नई दिल्‍ली: सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल में इंजीनियरिंग कर चुके लोगों के लिए बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। रिक्‍त पदों की संख्‍या 6379 है। 

आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन 15 अप्रैल 2019  तक कर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए सामान्‍य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्‍क रखा गया है। अनुसूचित /अनुसूचित जनजाति और अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग बिहार राज्‍य के स्‍थाई निवासियों के लिए 50 रुपये शुल्‍क रखा गया है। आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिला उम्‍मीदवार जो बिहार के स्‍थाई निवासी है उनको भी 50 रुपये का शुल्‍क भरना होगा। राज्‍य के बाहर के उम्‍मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला पुरुष को 200 रुपये का शुल्‍क देय होगा। 

महत्वपूर्ण तथ्य
आयु सीमा – 18 से 37 वर्ष
आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अप्रैल 2019
कुल पद – जूनियर इंजीनियर – 3037 पद
शैक्षणिक योग्यता – सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

अधिसूचना से संबंधित विस्‍तृत जानकारी http://btsc.bih.nic.in और http://pariksha.nic.in से प्राप्‍त की जा सकती है। 

अधिसूचना की पीडीएफ फाइल देखने के लिए http://pariksha.nic.in/OuterPages/View_Enclosure.aspx?ID=5001&flag=H&FID=6081 पर क्लिक करें।

Exit mobile version