Site icon Hindi Dynamite News

मोदी की सुनामी के बावजूद बसपा के इन 10 दिग्गजों ने चटायी भाजपा को धूल

क्या आप बसपा के उन दस सांसदों का नाम और क्षेत्र जानना चाहेंगे जिन्होंने मोदी की सुनामी में भी अपना झंडा गाड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये विशेष रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मोदी की सुनामी के बावजूद बसपा के इन 10 दिग्गजों ने चटायी भाजपा को धूल

लखनऊ: लोकसभा चुनावों में बसपा ने सपा से गठबंधन किया, इसके बावजूद उम्‍मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं रहा। माना जा रहा था कि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा का बेहद मुश्किल से खाता खुलेगा लेकिन परिणाम बिल्‍कुल उलट आए। बसपा ने केवल दस सीटों पर जीत दर्ज की है। 

बसपा के किला फतेह करने वाले दस उम्‍मीदवार

सहारनपुर – हाजी फजलउर्रहमान 

बिजनौर – मलूक नागर

नगीना – गिरीश चंद्र 

अमरोहा – दानिश अली

अंबेडकर नगर – रितेश पांडे

श्रावस्‍ती – राम शिरोमणि

घोसी – अतुल कुमार सिंह

लालगंज – संगीता आजााद 

जौनपुर – श्‍याम सिंह यादव

गाजीपुर – अफजल अंसारी

Exit mobile version