मायावती का मोदी-शाह पर निशाना, गुरु-चेले का सियासी भविष्य ख़तरे में

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बसपा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2017, 6:34 PM IST

लखनऊ: मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होने कहा की राज्य में बीजेपी और समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन में दूसरे-तीसरे नंबर पर आने की लड़ाई चल रही है। मायावती ने कहा की प्रदेश में बसपा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

मायावती ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा की "गुरु और चेला, अपने राजनीतिक भविष्य को ख़तरे में देख कर किस्म-किस्म की नाटकबाज़ी कर रहे हैं। चुनाव को सांप्रदायिक और धार्मिक रंग देने की कोशिश भी कर रहे हैं."

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के रोडशो को आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बिना अनुमति के शनिवार को बनारस में रोड शो किया।मायावती ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सपना टूट गया है, पार्टी पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए उन्होंने घरेलू गैस की क़ीमत काफ़ी ज़्यादा बढ़ा दी।

मायावती ने नोटबंदी को भी गरीब और किसान विरोधी फैसला बताया। उन्होने कहा की इस फैसले की सजा पूरे प्रदेश की जनता बीजेपी को जरूर देगी।उन्होंने ये भी कहा कि हवा हवाई बातें करके प्रधानमंत्री जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

मायावती ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी की पांच साल की सरकार के दौरान काम के बदले, अपराध बोलता रहा है।

 

Published : 
  • 6 March 2017, 6:34 PM IST

No related posts found.